झाबुआ।झाबुआ विधानसभा सीट के अंर्तगत आने वाले गांव कुंदनपुर में चुनावी सभा लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आदिवासी बोली में गाया गीत खासा चर्चित हुआ. इसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने और भाजपा उम्मीदवार को हराने की अपील की. उनके साथ ग्रामीण महिलाओं ने भी सुर में सुर मिलाए. जिससे चुनावी सभा एक अलग ही मोड में आ गई. इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने पंचायती राज व्यवस्था को कांग्रेस की देन बताया.
ग्राम सभा को अधिकार कांग्रेस ने दिए :उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही ग्राम सभा को अधिकार देकर आदिवासियों को मजबूत बनाया. ये पेसा कानून लागू करने की बात करते हैं जबकि यह कानून 1996 में बना. तब न तो केंद्र में और न ही मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार थी. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार ऐसी पहली सरकार थी, जिसने ये नियम बनाकर ग्राम सभा को सारे अधिकार दिए. बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव में कोई काम नहीं कर सकता था. बीजेपी सरकार के आने के बाद आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं.