झाबुआ।विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जोरो-शोरो से जुटी है. पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर उनकी राय को वचन पत्र में शामिल करना चाहती है. इस लिहाज से मंगलवार को एक एक बैठक बुलाई गई थी. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जेवियर मेड़ा सहित अन्य नेता मौजूद थे.
खुलकर बोले कार्यकर्ता:बैठक के दौरान सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया. पेटलावद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश मुथा मंच पर पहुंचे. यहां वे खुलकर बोले कि 15 महीने की सरकार में कांग्रेस के जमीनी कार्यकताओं की अनदेखी की गई. यह कटु सत्य है. इसे सभी को स्वीकारना होगा. भविष्य के लिए इस बात का ध्यान रखा जाए. उनकी बातों का कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने भी समर्थन किया. उन्होंने भी अपने भाषण की शुरुआत कार्यकर्ताओं की पीड़ा से की. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर नेताओं को नसीहत देने का काम किया.