झाबुआ। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी. झाबुआ विधानसभा से युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया को टिकट दिया गया है. जबकि थांदला विधानसभा में विधायक वीरसिंह भूरिया और पेटलावद विधानसभा में विधायक वालसिंह मेड़ा पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है. नामों की घोषणा होने के बाद गोपाल कॉलोनी में स्थित विधायक कांतिलाल भूरिया के कार्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका व अन्य नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. साथ ही चुनाव के लिए रणनीति पर भी चर्चा की.
किस विधानसभा से कौन है कांग्रेस प्रत्याशी:
झाबुआ विधानसभा: पार्टी में बगावत के चलते पहले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था
प्रत्याशी: डॉ विक्रांत भूरिया
उम्र: 39 वर्ष
शिक्षा: एमबीबीएस, एमएस जनरल सर्जरी
झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया कद्दावर आदिवासी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं. वे वर्ष 2018 में भी कांग्रेस से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर से 10 हजार 437 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इसकी एक बड़ी वजह कांग्रेस के बागी जेवियर मेड़ा रहे थे. टिकट नहीं मिलने से नाराज जेवियर निर्दलीय मैदान में उतर गए. उन्हें 35 हजार 943 मत मिले जो कांग्रेस की हार का कारण बना. टिकट मिलने के बाद अब डॉ विक्रांत के सामने पहली चुनौती नाराज नेताओं को साधने और साथ लेकर चलने की होगी, क्योंकि झाबुआ विधानसभा में अब तक तीन बार कांग्रेस को पराजय झेलनी पड़ी और हर बार उसकी वजह कांग्रेस के ही बागी उम्मीदवार का चुनाव लड़ना रहा.
थांदला विधानसभा: विधायक वीरसिंह पर ही कांग्रेस का भरोसा
प्रत्याशी: वीरसिंह भूरिया
उम्र:58 वर्ष