झाबुआ। कांग्रेस द्वारा विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के दो दिन बाद भी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा के समर्थकों ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. साथ ही कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उधर, जेवियर मेड़ा 2008 की तरह टिकट बदलने की उम्मीद में दिल्ली में डटे हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन रविवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. इसमें झाबुआ विधानसभा से युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया का भी नाम था. इससे प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक जेवियर के समर्थकों को तगड़ा झटका लगा, क्योंकि उन्हें पूरा यकीन था कि इस बार जेवियर को टिकट पक्का है. अपने नेता को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज जेवियर के समर्थक मंगलवार को विवेकानंद कॉलोनी में उनके घर के बाहर एकत्रित हो गए. यहां दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने नारेबाजी करते हुए झाबुआ विधायक व कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष व उनके बेटे डॉ विक्रांत भूरिया का पुतला जलाया.
इस दौरान जमकर नारेबाजी की. साथ ही ये भी कहा कि झाबुआ में केवल एक भूरिया परिवार ही है. अन्य नेता और कार्यकर्ता क्या केवल झंडे उठाने के लिए हैं. जेवियर के समर्थकों ने दो टूक कह दिया कि यदि टिकट नहीं बदला तो हम पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन करेंगे.
कमलनाथ के वादे का जिक्र: जेवियर मेड़ा के समर्थक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के उस वादे का बार-बार जिक्र कर रहे हैं, जो 2019 में झाबुआ के उप चुनाव के दौरान उन्होंने जेवियर से किया था. समर्थकों के अनुसार कमलनाथ ने कहा था कि उप चुनाव कांतिलाल भूरिया को लड़ लेने दो, अगले विधानसभा चुनाव में तुम्हें टिकट दिया जाएगा. अब टिकट नहीं दिया तो समर्थक कह रहे हैं, कमलनाथ अपने वादे से मुकर गए. हालांकि इस वादे और दावे की पुष्टि के लिए किसी के भी पास कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है.