मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह, तीन आरोपी गिरफ्तार - Motorcycle thief gang

झाबुआ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अलग- अलग जगह से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इस गिरोह के कब्जे से कई चोरी की बाइके भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Thief in police custody
पुलिस की गिरफ्त में चोर

By

Published : Aug 25, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 7:53 PM IST

झाबुआ। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को ये सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली. इस गिरोह के कब्जे से चोरी की कई बाइकें भी बरामद की गई हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि, करवड़ की ओर से चोरी की दो मोटर साइकल पर तीन व्यक्ति आ रहे हैं. सूचना पर तत्काल नाकाबंदी की गई. कयड़ावत-पेटलावद के बीच एक बाइक सवार को रोककर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम दिनेश पादरी, निवासी ग्राम दंगवाडा, जिला उज्जैन का बताया. आरोपी दिनेश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में चोर

खामड़ीपाड़ा-करवड़ तिराहे पर घेराबंदी कर 2 अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा गया. आरोपियों की तलाशी लेने पर जितेन्द्र के पास से एक कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस जब्त किया गया. आरोपी राकेश डामर से अपाचे मोटर सायकल जब्त की गई. आरोपियों को थाने लाकर सघन पुछताछ की गई, तो दोनों ने मोटर साइकल चोरी की होना बताया है.

आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य मोटर साइकल भी जब्त की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 4 बाइक, 2 कट्टे, और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पेटलावाद, बड़नगर, देपालपुर से चोरी की गई बाइकें जब्त की है. वहीं एक बिना नंबर का वाहन भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ चोरी सहित आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details