झाबुआ। इंदौर संभाग का झाबुआ जिला अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है, जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया है. लिहाजा केंद्र सरकार ने इसे ग्रीन जोन में शामिल किया है, जिसकी वजह से यहां आंशिक छूट दी गई. इसी के चलते 5 मई से बाजार सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुलने लगे हैं, ताकि लोगों को राहत मिल सके. इसी वजह से प्रशासन लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और इसके लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.
झाबुआः ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, लापरवाही की तो खैर नहीं - झाबुआ ग्रीन जोन
झाबुआ को केंद्र सरकार ने इसी ग्रीन जोन में शामिल किया है, जिस कारण केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यहां आंशिक छूट दी गई, इसी के चलते 5 मई से बाजार सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुलने लगे हैं.
प्रशासन द्वारा दी गई छूट का कई लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. बाजारों में वाहनों की भीड़ के चलते छूट के बावजूद आम लोगों को दिक्कत होने लगी है. हालांकि पुलिस दुपहिया वाहन चालकों पर सख्ती कर रही है. मगर फिर भी जिले में तमाम ऐसे लोग बाजार के माहौल बिगाड़ने में लगे हैं, जो बिना काम के अपने घरों से निकल रहे हैं. राजवाड़ा चौक से सुबह ड्रोन कैमरे से ली गई इन तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बड़ी संख्या में लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर वाहनो से घूमते नजर आ रहे हैं.
लापरवाही से बढ़ सकता है खतरा
महामारी के चलते जिले में मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है, बावजूद इसके कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे. कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता और सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे कारगर हथियार माना गया है. मगर जिले में बैंकों और कियोस्क सेंटर के साथ-साथ सब्जी बाजार, किराना दुकानों, कपड़ों की दुकानों के साथ इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर उमड़ने वाली भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है.