झाबुआ।जिले के राणापुर तहसील कार्यालय में एक महिला पटवारी से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप तहसील कार्यालय के एक बाबू पर लगे हैं, जिसके खिलाफ महिला पटवारी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. महिला पटवारी के साथ हुई इस घटना के बाद खंड के अन्य पटवारियों ने विभागीय अधिकारियों से बाबू की बर्खास्तगी की मांग की है.
जानकारी का प्रिंट आउट लेने के दौरान हुई घटना
राणापुर तहसीलदार के रीडर मकनलाल पालीवाल पर आरोप हैं कि उसने वहां की महिला पटवारी से छेड़खानी की है. घटना सोमवार दोपहर ढाई बजे की बताई गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरआई सर को आबादी की जानकारी देकर प्रकरण का आदेश लेकर तहसील कार्यालय राणापुर पहुंची. वहां बाबुजी मकन पालीवाल अपना काम कर रहे थे, तभी पीड़िता ने उनसे कहा कि मुझे एक प्रकरण के आदेश की प्रिन्टआउट निकालना है तो बाबुजी मकन ने बोला कि तुम निकाल लो कहकर वहां से हट गये.
महिला पटवारी ने जड़े थप्पड़
जैसे ही महिला पटवारी कम्प्युटर के सामने बैठकर प्रिन्टआउट निकाल रही थी, तभी मकन पालीवाल ने पीछे से आकर उसे कस कर पकड़ लिया और बुरी नीयत से छूने लगा. इस घटना के बाद महिला पटवारी एकदम से घबरा गई और घबराकर ऐसा कृत्य करने वाले बाबुजी को दो तीन थप्पड़ जड़ दिये.