झाबुआ।देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में संक्रमित मरीज मिलने पर किस तरह से उसे संभालना है, उसकी तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके तहत जिला अस्पताल में मरीजों को संभालने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई.
कोरोना संक्रमित मरीजों को संभालने के लिए जिला अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल - मॉक ड्रिल का आयोजन
झाबुआ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
झाबुआ से अब तक दो मरीजों के सैंपल भोपाल लैब भेजे गए हैं, जिसमें से आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती एक मरीज की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं झाबुआ में संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वॉर्ड तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने GNM हॉस्पिटल को खाली कराकर वहां वैकल्पिक रूप से 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. इसके अलावा जिला अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
जिले में कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले की तमाम सीमाओं को सील कर दिया है. बिना अनुमति और मेडिकल जांच के किसी को भी जिले की सीमा में प्रवेश में नहीं दिया जा रहा है.