झाबुआ। मध्यप्रदेश सहित देश के तमाम हिस्सों में बढ़ती मॉब-लिंचिंग की घटनाएं आवाम को चिंता बढ़ा दी है, जिसमें अक्सर बेगुनाहों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. कभी बच्चा चोर के शक में सरेआम पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया जाता है तो कभी गोरक्षा के नाम पर कत्ल कर दिया जाता है. भीड़ तंत्र के इस इंसाफ के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं और उससे निपटने की पुलिस की तैयारी पर झाबुआ एसपी विनीत जैन ने ईटीवी भारत को बताया कि अब मॉब-लिंचिंग की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पेटलावद थाने के अंतर्गत ऐसे ही एक मामले में बच्चा चोरी के शक में उग्र भीड़ ने कुछ लोगों को कमरे में बंदकर मारपीट करने की कोशिश की थी, लेकिन वक्त रहते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उन लोगों को बचा लिया. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की गई.