झाबुआ। पांच साल पहले लापता हुए युवक को सोशल मीडिया (social media) ने उसे अपने परिवार से मिला दिया. युवक मानसिक रूप से बीमार होने के चलते अपने परिवार से बिछड़ गया था. जो पेटलावद शहर की गलियों और सड़कों पर घूमता रहता था. इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. इस तरह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और युवक की पहचान एक लखपति परिवार के पुत्र राकेश के रूप में हुई.
डे़ढ़ साल से राकेश पेटलावाद के यात्री प्रतिक्षालय में रहकर अपना जीवन गुजार रहा था. उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी, लिहाजा लोग उसकी मदद करते रहे. पेटलावाद के पास एक टोल नाके के कर्मचारी ने राकेश की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद उसकी पहचान हुई और परिजन उसके लेने पेटलवाद पहुंचे. परिजनों से बताया कि वो पिछले 5 सालों से राकेश की तलाश कर रहे थे.