झाबुआ। अज्ञात बदमाशों के गिरोह ने थांदला- मेघनगर मार्ग पर कई वाहनों को अपना निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया.वारदात 13-14 अगस्त की दरम्यानी रात की है, फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आधी रात बदमाशों ने कई वाहनों को लूटा, तीन घंटे बाद पहुंचीं थाना प्रभारी, SP ने किया लाइन अटैच
मेघनगर थाना क्षेत्र में 13 अगस्त की मध्य रात्रि थांदला- मेघनगर मार्ग पर अज्ञात बदमाशों के गिरोह ने कई वाहनों को अपना निशाना बनाया, यात्रियों के साथ मारपीट करके उनके पैसे और कीमती सामान लूट लिए.
इस दौरान मेघनगर पुलिस की की बड़ी लापरवाही सामने आई है, दरअसल वारदात की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कई घंटे तक पहुंची ही नहीं, पीड़ितों के मुताबिक थाना प्रभारी के नहीं होने की वजह से आरोपियों की तलाश शुरू करने में काफी देर हुई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनीत जैन में थाना प्रभारी आरती चराटे को लाइन अटैच कर दिया है. लूट और यात्रियों के साथ मारपीट की सूचना के बाद भी मेघनगर थाना प्रभारी घटना के 3 घंटे बाद थाने पर पहुंची थीं,
बदमाशों की सूचना देने वाले को एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की भी बात कही है.