झाबुआ।मेघनगर नगर पालिका परिषद में कुछ शरारती तत्वों ने गांधी जी की प्रतिमा को गमछे से ढक दिया. बाद में ईटीवी भारत की पहल पर प्रशासन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से गमछे को हटवाया. मामले में एसडीएम ने नगरपालिका को जरूरी कार्रवाई और अज्ञात आरोपियों के खिलाइ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल पिछले ढाई सालों से बस स्टेंड पर सुलभ कंपलेक्स बनकर तैयार है, लेकिन इसे खोला नहीं गया है. प्रशासन इसका कारण सुलभ कंपलेक्स के आगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को बता रहा है. थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया समर्थकों के साथ सुलभ कांप्लेक्स का अनावरण करने पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनका जमकर विरोध किया. जिससे विधायक को निराश होकर लौटना पड़ा.