झाबुआ। जिले के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कहा कि प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की जनता का विश्वास जीता है, जिसके कारण झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत तय है. वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुये कहा कि शिवराज सिंह को याद रखना चाहिए कि, उनकी सरकार में व्यापम जैसा महाघोटाला हुआ है, इसलिए आरोप लगाने से कुछ नहीं होता.
ETV भारत से खास बातचीत में बोले मंत्री कमलेश्वर पटेल, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय - former CM Shivraj Singh Chauhan
झाबुआ पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से खास बात की है. बातचीत में कहा कि झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत तय है.
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि शिवराजसिंह को नाटक कम करना चाहिए, जो आज किसान हितैषी बनने का कोशिश कर रहे, उनकी सरकार में मंदसौर के किसानों पर गोलियां चलवाई गई थी. उन्होंने कहा कि किसानों की खेत में फोटो खिंचाने से कोई किसानों का हितैषी नहीं बन जाता. किसानों के हित में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में 21 लाख से अधिक का किसानों का कर्जा माफ किया है.
मंत्री पटेल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में 29 में से 28 सांसद बीजेपी के हैं. प्रदेश में अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसले तबाह हो गई है. सीएम कमलनाथ को प्रधानमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री को रिपोर्ट भी दी है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, इस मुद्दे पर बीजेपी के सभी नेता चुप क्यों है इसका जवाब दें.