झाबुआ।समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री थांदला और पेटलावद पहुंचे, जहां उन्होंने अलग- अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. अब शनिवार को भी प्रभारी मंत्री सुबह थांदला पहुचेंगे. इसके बाद पेटलावद जाएंगे और शाम में राणापुर जाकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे. इस दौरान हो सकता है कि वे संभावित दावेदारों की लिस्ट भी मांग लें. प्रभारी मंत्री समय के इतने पाबंद है कि शुक्रवार को निर्धारित 10 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पहुंच गए.
कई विभागों की समीक्षा :प्रभारी मंत्री ने पहले पांच विभागों की समीक्षा की, फिर खनिज फंड मंडल की बैठक ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री बेहद शांत दिखे. उन्होंने सामान्य दिशा निर्देश ही दिए. कहीं पर भी कड़ा रुख नहीं दिखाया. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में पेयजल की स्थिति बताने को कहा. इसके बाद उन्होंने पीएचई ईई जितेंद्र मावी से कहा कि इस साल जिले में कम बारिश हुई है. ऐसे में भविष्य में होने वाली जल संकट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अभी से कार्ययोजना बना लें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न आए.