मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेघनगर नगर परिषद पर सवा करोड़ की राशि का बकाया, लंबे समय से नहीं हुआ भुगतान

झाबुआ की मेघनगर नगर परिषद के ऊपर पानी का सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का बकाया हो गया है. मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम मेघनगर नगर परिषद को रोजाना 200000 लीटर पानी की सप्लाई करता है. जल संकट होने और पेयजल स्त्रोतों की कमी के चलते ग्राम पंचायत समय काल से मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) शहर को पानी देता आया है.

By

Published : Nov 20, 2020, 4:22 AM IST

Water amounting to 1.25 billion
पानी का सवा करोड़ की राशि का बकाया

झाबुआ।झाबुआ जिले की मेघनगर नगर परिषद के ऊपर पानी का सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का बकाया हो गया है. मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम मेघनगर नगर परिषद को रोजाना 200000 लीटर पानी की सप्लाई करता है. जल संकट होने और पेयजल स्त्रोतों की कमी के चलते ग्राम पंचायत समय काल से मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) शहर को पानी देता आया है.

मेघनगर नगर परिषद पर सवा करोड़ की राशि का बकाया

औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर में स्थापित कल कारखानों को पानी देने के लिए मेघनगर- झाबुआ मार्ग स्थित अनास नदी पर डैम की हाइट बढ़ाने से लेकर अपने फिल्टर प्लांट में पानी को फिल्टर कर एमपीआरडीसी शहर की पीने की पानी की समस्या को काफी हद तक दूर करता है. लेकिन इसके बदले नगर पालिका ने विभाग को पानी के बिल का भुगतान लंबे समय से नहीं किया है.

मेघनगर नगर परिषद

एमपीआईडीसी औद्योगिक कल कारखानों से जो पैसा पानी का वसूलती है. उससे कम दर पर मेघनगर के स्थानीय निकायों से लिया जाता है. इसके बावजूद स्थानीय परिषद ने लंबे समय से विभाग का पानी का बिल नहीं भरा है. जिसके चलते यह बिल सवा करोड़ के करीब पहुंच गया है. एमपीआईडीसी के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार नगर परिषद से पत्राचार किया गया है. शासन स्तर पर भी इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराया गया है और उन्हें उम्मीद है जल्द ही परिषद विभाग को पानी के बिल का भुगतान कर देगा. जब तक शहरवासियों को उधारी का पानी ही पीना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details