मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाजार खुलने से ईद की खरीदारी में मिली राहत, दिखने लगी रौनक - झाबुआ में ईद की तैयारी

कोरोना वायरस के चलते बाजार बंद था जो छूट मिलने के बाद अब खुलने लगा है. बाजार खुलने से ईद से पहले बाजारों में रौनक लौट आई है. इससे ग्राहकों और दुकानदारों में खुशी है.

market re opens
बाजारों में लौटी राहत

By

Published : May 23, 2020, 5:26 PM IST

झाबुआ। कोरोना वायरस के चलते 2 महीनों से बंद बाजार अब खुलने लगे हैं. रियायत के साथ सामानों की बिक्री की अनुमति से छोटे-बड़े सभी व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. वहीं ईद से पहले बाजारों में रौनक लौट आई है इससे ग्राहकों में भी खुशी है.

बाजारों में लौटी राहत

लॉकडाउन के चलते लोगों के पास दो महीनों से रोजगार ना होने के चलते आमदनी नहीं है. जिससे कपड़ों की दुकान पर ग्राहकी नहीं दिख रही है फिर भी बाजार में व्यपारियों को उम्मीद है कि ईद के पहले बाजार में थोड़ी रंगत देखने को जरूर मिलेगी. देशभर के साथ झाबुआ में भी ईद पर कोरोना वायरस का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है.

बता दें कि ईद पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. ईद के पहले नए कपड़े और आभूषण की खरीददारी भी खूब की जाती है. बाजारों में ड्राई फूड, खजूर और फेनी के साथ-साथ मिठाइयों की भी मांग रहती है. लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते बाजार में भीड़ कम है लोग सादगी के साथ घरों में ईद मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details