मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा युवक, खुद को आग लगाने की दी धमकी - Para Village

झाबुआ जिले में कलेक्टर की सुनवाई में एक शख्स पेट्रोल लेकर पहुंच गया और बढ़े हुए बिजली बिल की राशि कम न होने पर खुद को आग लगाने की धमकी दी.

man-arrived-with-petrol-bottle-in-public-hearing-in-jhabua
कलेक्टर जनसुनवाई

By

Published : Jan 28, 2020, 7:28 PM IST

झाबुआ।जिले के पारा गांव में एक शख्स बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार हो गया. बिजली विभाग ने एक दुकान चलाने वाले मनोहर शिवसिंह ठाकुर को 27 हजार रुपए का बिला थमा दिया. जिससे परेशान होकर वो कलेक्टर की जनसुनवाई में पेट्रोल लेकर पहुंचा और समस्या का हल नहीं होने पर खुद को आग लगाने की धमकी दी.

जनसुनवाई में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा शख्स


पीड़ित ने बिजली का बिल ज्यादा आने की शिकायत सभी बड़े अधिकारियों से की है, इसके साथ ही बिल कम करने की भी गुहार लगाई थी. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इतना अधिक बिल उन्हें दिया गया है, जबकि उनके द्वारा इतनी बिजली का उपयोग ही नहीं किया.


मीटर खराबी और बिजली के बिल के संशोधन के संबंध में उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से चर्चा की मगर विभागीय अधिकारी उनकी समस्या समाधान करने की बजाय उन्हें ही जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया.


जनसुनवाई में मौजूद विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी ने उनके तमाम बिलों का निरीक्षण किया और उन्हें कार्यालय में बुलाया. इधर मनोहर शिवसिंह को जनसुनवाई में पेट्रोल की बोतल ले जाना महंगा पड़ गया. एसडीएम ने उन्हें थाने बैठा दिया. हालांकि मनोहर शिवसिंह पर कोई मामला दर्ज दर्ज नहीं हुआ है.


लोगों का कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान ना होने की वजह से इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं. इससे पहले भी जनसुनवाई में लोग फांसी का फंदा और जहर की पुड़िया लेकर पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details