मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के मंत्री मुनगंटीवार पहुंचे झाबुआ, PM मोदी व राहुल गांधी की सोच में ऐसे बताया अंतर

मध्यप्रदेश के झाबुआ पहुंचे महाराष्ट्र सरकार में वन, सांस्कृतिक एवं मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच अंतर स्पष्ट किया. उन्होंने कहा यदि राहुल गांधी के हाथ में कस्टर्ड एप्पल दे दें तो ज्यादा से ज्यादा वो उसमें कितने सीड हैं, ये गिनेंगे. वहीं, पीएम मोदी यह देखेंगे कि उसके सीड से कितने पेड़ लगेंगे.

Maharashtra minister Mungantiwar in Jhabua
मुनगंटीवार पहुंचे झाबुआ PM मोदी व राहुल गांधी में ऐसे बताया अंतर

By

Published : Jun 10, 2023, 9:51 AM IST

झाबुआ।मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार झाबुआ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न केवल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि अन्य कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. मुनगंटीवार ने मोदी सरकार की एक-एक उपलब्धि को बताते हुए कहा कांग्रेस सरकार में देश में एक एम्स था. अटलजी ने 6 एम्स स्थापित करवाए और आज मोदी सरकार में 22 एम्स हैं. हमारे यहां विदेश से लोग उपचार के लिए आते हैं.

मोदी सरकार के काम गिनाए :मुनगंटीवार ने कहा कि भारत में अब मेडिकल टूरिज्म बढ़ रहा है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. जिस लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराया जा सकता था, वहां आज राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ जाकर बर्फ का खेल खेलते हैं. यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. मुनगंटीवार ने कहा कर्नाटक की हार हमें ये बात ध्यान में लाती है कि सभी राजनीतिक पार्टियों को देश के विकास और प्रगति की चिंता नहीं है. उन्हें लगता है मोदी हटाओ और हमारी पार्टी बचाओ. उनमें देश बचाने की भावना नहीं है. कर्नाटक की हार में उन्होंने कहा कि जेडीएस के कम वोट हो गए. पिछले चुनाव में भी हमारे वोट 36 प्रतिशत के आसपास थे और इस बार भी हमारा वोट प्रतिशत 35.90 के आसपास है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कर्नाटक की हार पर बोले :उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारे 156 विधायक आ गए 182 में से. सिर्फ 16 उनके बचे. गुजरात में हम जीते और कर्नाटक में हम हारे. अब मप्र और राजस्थान में जीत कर कर्नाटक की हार को हम विजय में रूपांतरित कर देंगे. ऐसा नहीं है कि हम कर्नाटक में हारे तो देश में हारे. हार व जीत चलती रहती है. मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कांग्रेस की तुलना सिगरेट के पॉकेट से कर दी. उन्होंने कहा जिस तरह से सिगरेट के पॉकेट पर चेतावनी लिखी रहती है कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, उसी तरह से कांग्रेस देश की प्रगति और विकास के लिए खतरनाक है. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने विकास के नए आयाम को छुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details