झाबुआ।मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार झाबुआ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न केवल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि अन्य कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. मुनगंटीवार ने मोदी सरकार की एक-एक उपलब्धि को बताते हुए कहा कांग्रेस सरकार में देश में एक एम्स था. अटलजी ने 6 एम्स स्थापित करवाए और आज मोदी सरकार में 22 एम्स हैं. हमारे यहां विदेश से लोग उपचार के लिए आते हैं.
मोदी सरकार के काम गिनाए :मुनगंटीवार ने कहा कि भारत में अब मेडिकल टूरिज्म बढ़ रहा है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. जिस लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराया जा सकता था, वहां आज राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ जाकर बर्फ का खेल खेलते हैं. यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. मुनगंटीवार ने कहा कर्नाटक की हार हमें ये बात ध्यान में लाती है कि सभी राजनीतिक पार्टियों को देश के विकास और प्रगति की चिंता नहीं है. उन्हें लगता है मोदी हटाओ और हमारी पार्टी बचाओ. उनमें देश बचाने की भावना नहीं है. कर्नाटक की हार में उन्होंने कहा कि जेडीएस के कम वोट हो गए. पिछले चुनाव में भी हमारे वोट 36 प्रतिशत के आसपास थे और इस बार भी हमारा वोट प्रतिशत 35.90 के आसपास है.