मध्य प्रदेश

madhya pradesh

झाबुआ : गुजरात से आ रहा LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

By

Published : Jun 1, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 12:43 PM IST

झाबुआ जिले में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक को मामूली चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पिटोल के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. वहीं गैस कैप्सूल लीकेज नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया है.

lpg-gas-tanker-coming-from-gujarat-overturned-in-jhabua
एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा

झाबुआ।इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 47 से गुजर रहा एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. गैस टैंकर गुजरात के जामनगर से मध्यप्रदेश के इंदौर जा रहा था. गनीमत रही कि गैस लीकेज नहीं हुई वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी. हादसे में एलपीजी टैंकर के ड्राइवर को मामूली चोट आयी है, जिसे इलाज के लिए पिटोल के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां पर पहले भी कई एक्सीडेंट हो चुके हैं. गुजरात की ओर से आने वाला हाइवे फोरलेन में आता है, लेकिन पांच का नाका मोड पर अचानक हाईवे टू लेन में बदल जाता है, जिससे मार्ग से गुजर रहे वाहन ढलान और मोड़ के कारण अनियंत्रित होकर पलट जाता है.

पिछले दो सालों में यहां 50 से अधिक छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है. इसके बावजूद ना तो हाईवे अथॉरिटी और ना ही जिला प्रशासन इस राजमार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करने में रुचि दिखा रहे है. पांच का नाका मोड पर हो रहे एक्सीडेंट के चलते ये एक्सीडेंट जोन के रूप में जाना जाने लगा है. घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन गैस लीकेज नहीं होने के चलते हाईवे से वाहनों के गुजरने का सिलसिला जारी रहा.

Last Updated : Jun 1, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details