झाबुआ।जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार के पास एचपी की गैस एजेंसी है. यहां से वर्तमान में कुल 14 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं. इसमें झाबुआ शहर के साथ पारा, कालीदेवी, पिटोल, कल्याणपुरा सहित आसपास के उपभोक्ता शामिल हैं. पिछले तीन दिन से एक भी लोड नहीं आया है. लिहाजा, रसोई गैस की किल्लत हो गई है. भंडार के गोदाम में जितने घरेलू गैस सिलेंडर रखे थे, उनका वितरण किया जा चुका है. ऐसे में फिलहाल उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप आपूर्ति कर पाना संभव नहीं है.
आने वाले दिनों में लगातार हैं त्यौहार :आने वाले दिनों में लगातार त्यौहार हैं. ऐसे में रसोई गैस संकट से विस्फोटक स्थिति निर्मित हो सकती है. त्यौहार की शुरुआत 30 अगस्त को हरतालिका तीज से होगी. इसके अगले दिन 31 अगस्त को गणेशोत्सव प्रारंभ हो जाएगा. फिर श्राद्ध पक्ष लगेगा और नवरात्रि व दशहरा आ जाएगा. वर्तमान हालातों को देखते हुए प्रशासन को अभी से इस दिशा में योजना बनाकर कार्य करना होगा नहीं तो त्यौहार में रसोई गैस संकट उपजा तो मुश्किल आएगी.