झाबुआ। जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के बुच डुंगरी गांव में रहने वाले एक प्रेमी-प्रेमिका ने जहर पी लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं, इसलिए घरवाले इनकी शादी के खिलाफ थे, जिसके कारण दोनों ने जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश की. फिलहाल दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.
साथ जीने से रोका तो मरने का किया फैसला, प्रेमी युगल ने की खुदकुशी की कोशिश - पुलिस
बुच डुंगरी गांव में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं, इस वजह से परिवार इनकी शादी के खिलाफ था, इसलिए इन्होंने जहर पी लिया.
प्रेमी युगल ने की खुदकुशी की कोशिश
जानकारी के अनुसार युवक और युवती पिछले कुछ दिनों से घर से लापताथे. शादी नहीं हो पाने के चलते दोनों ने खुदकुशी की कोशिश की. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्टकुंदनपुर चौकी में दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि पहले लड़की ने जहर पी लिया था, उसके बाद लड़के ने जहरीली दवाई पीकर मरने का फैसला किया. युवक-युवती की हालत गंभीर होने की वजह से पुलिस किसी के भी बयान नहीं ले सकी है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.