मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक हालातों को पटरी पर लाने की तैयारी, झाबुआ में अब एक दिन का रहेगा लॉकडाउन - jhabua sp

प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद सरकार आर्थिक व्यवस्थाओं और गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए तेजी से काम करती दिखाई दे रही है, इसी के चलते बाजारों को धीरे-धीरे पूरी तरह से सामान्य करने के निर्देश दिये जा रहे हैं.

Lockdown will remain in the district for 1 day instead of 2 days
जिले में 2 दिन की बजाय 1 दिन का रहेगा लॉकडाउन

By

Published : Aug 7, 2020, 11:55 PM IST

झाबुआ। देश व प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद सरकार आर्थिक व्यवस्थाओं और गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए तेजी से काम करती दिखाई दे रही है, इसी के चलते बाजारों को धीरे-धीरे पूरी तरह से सामान्य करने के निर्देश दिये जा रहे हैं. झाबुआ में अब साप्ताहिक हाट बाजारों के दिन जिले और कस्बों में होने वाला लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है. जिसके चलते सोमवार से लेकर शनिवार तक बन्द रहने वाला बाजार अब खुल सकेगा.

जिला कलेक्टर ने अपने पूर्व आदेश को संशोधित करते हुए नया आदेश जारी किया है. अब जिले में केवल एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है, जिसके तहत रविवार के दिन टोटल बंद रहेगा. इस दिन पेट्रोल पंप और मेडिकल सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. इस दौरान लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा और सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करना होगा.

कोरोना के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार बाजारों के खुलने और बंद करने के समय में भी परिवर्तन किया है. जिले में सोमवार से लेकर शनिवार तक दुकानें सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेगी. यहां कंटेंटमेंट क्षेत्र को छोड़कर सब कुछ खुलेगा. होटल और रेस्टोरेंट, भोजनालय के समय में भी बढ़ोतरी की गई है जो 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुलेगा. जिले में रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है. हालांकि अभी जिले के अलग-अलग स्थानों पर लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार नहीं चालू हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details