झाबुआः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर खत्म की गई छूट,17 मई तक टोटल लॉकडाउन - total lockdown in jhabua
झाबुआ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है. जिले में 17 मई तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा हो गई है.
झाबुआ में टोटल लॉकडाउन
झाबुआ। शहर में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 12 मई को आपदा प्रबंधन की बैठक कर 17 मई तक जिले को संपूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इसके पहले कलेक्टर प्रबल सिंह ने जिले को दी गई आंशिक छूट और राहत को खत्म कर दिया है. जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खुलने वाली सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.