झाबुआ।पेटलावद के रूपगढ़ और गोपालपुरा के बीच मेन रोड़ के पोल पर चढ़कर काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगकर गिरने से मौत हो गई है. घटना में विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि रूपगढ़ कैम्प में पदस्थ लाइनमैन गजराज सिंह ठाकुर पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. तभी अचानक लाइट विद्युत प्रवाह शुरू हो गया और उसे बिजली का झटका लगा. जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.
विद्युत पोल से गिरने से लाइनमैन की मौत, जांच में जुटी पुलिस - करंट लगने से लाइनमैन की मौत
जिले के पेटलावद में एक बार फिर विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते हादसा हो गया. जिसमें करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हो गई. बता दें कि बीते दिनों झाबुआ में भी एक लाइनमैन जान गवां चुका है.
बता दें कि रूपगढ़ कैंप में रायपुरिया और पेटलावद दोनों फीडरों से बिजली सप्लाई होती है. किस फीडर से लाइन बन्द थी और कहां मृतक काम कर रहा था. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी स्प्ष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं. घटना में लाइनमैन गजराज सिंह की मौत के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि काम के दौरान विद्युत वितरण कंपनी ने लाइनमैन को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए थे. बता दें कि इस तरह का मामला झाबुआ में भी हुआ था, जहां सुरक्षा उपकरणों की खामी के चलते लाइनमैन की मौत हुई थी.
वहीं घटना के बाद लोगों ने इसके संबंध में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर लाइनमैन के परिजन और विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.