मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: पर्व-त्योहारों पर दिखा चुनाव का असर, लोगों को साधने की कोशिश में लगे रहे नेता - झाबुआ न्यूज

भगोरिया के दौरान तो आदर्श आचार संहिता के बावजूद बीजेपी ने भगवा दुपट्टों के साथ तो कांग्रेस ने पार्टी के झंडों के साथ जिले भर में भगोरिया के लिए लगे हाट-बाजारों से रैली निकाली.

कांतिलाल भूरिया ,सांसद

By

Published : Mar 22, 2019, 10:49 AM IST

झाबुआ। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पर्व और त्योहार सियासी होते जा रहे हैं. झाबुआ का लोकपर्व भगोरिया के साथ ही होली भी इससे अछूता नहीं रहा. यहां दोनों ही दलों ने पर्वों का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की. बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर तो अपने बधाई संदेश में ही मोदी सरकार के जीतने की शुभकामनाएं देते नज़र आए.

कांतिलाल भूरिया ,सांसद


भगोरिया के दौरान तो आदर्श आचार संहिता के बावजूद बीजेपी ने भगवा दुपट्टों के साथ तो कांग्रेस ने पार्टी के झंडों के साथ जिले भर में भगोरिया के लिए लगे हाट-बाजारों से रैली निकाली. कांग्रेस की ओर से संभावित प्रत्याशी और सांसद कांतिलाल भूरिया ने लोगों को होली की बधाई दी और इसी के बहाने जनसंपर्क किया.
बीजेपी की चुनावी रैली


होली और भगोरिया मेलों में जुटी भारी भीड़ को वोट बैंक में बदलने के लिए नेताओं ने पिछले एक सप्ताह में जमकर कसरत की. लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ढोल बजाने से लेकर लोकनृत्य तक ऐसा कोई भी काम बाकी नहीं रहा जो नेताओं ने नहीं किया. देखने वाली बात ये है कि झाबुआ में होली और भगोरिया पर करीब दो दर्जन गांवों में की गई सियासी कवायद नेताओं के कितना काम आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details