झाबुआ।जिले के पेटलावद में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक्सिस बैंक की अनंत खेड़ी शाखा और उसके एटीएम को निशाना बनाया. चोरों को जब बैंक से कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि इसमें भी वे सफल नहीं हो सके.
चोरों ने ATM को बनाया निशाना, सफलता न मिलने पर आजीविका मिशन के सेंटर पर बोला धावा - डॉग स्कॉड
झाबुआ के पेटलावद में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने आजीविका मिशन सेंटर की शटर तोड़कर वहां से बीस से तीस हजार रुपए नगद, एलईडी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि इस पूरे मामले में अधिकारिक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
वहीं बैंक और एटीएम में कुछ भी हासिल नहीं होने के बाद चोरों ने बैंक के पास ही आजीविका मिशन सेंटर की शटर तोड़कर वहां से बीस से तीस हजार रुपए नगद, एलईडी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लिया.
घटना की जानकारी पुलिस को सुबह मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. घटना की गंभीता देखते हुए झाबुआ से डॉग स्कॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. सीसीटीवी फूटेज के जरिए बदमाशों को तलाशने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में बैंक की तरफ से कोई आधिकारिक FIR दर्ज नहीं किया कराई गई है.