Ladli Behna Yojana: गांवों की बहनों में उत्साह, शहरी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में खाली रहीं कुर्सियां - Money received in accounts of sisters in Datia
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए की राशि भेजी गई. इस योजना की मुख्यमंत्री शिवराज ने जबलपुर से शुरुआत की. मध्य प्रदेश की 12500000 महिलाओं के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए.
दतिया में बहनों के खातों में आए पैसे
By
Published : Jun 11, 2023, 12:11 PM IST
जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के गैरिसन मैदान में हुए कार्यक्रम में लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की 12500000 महिलाओं के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि धीरे-धीरे इस रकम को ₹3000 प्रति माह तक ले जाया जाएगा. वहीं, अब इस योजना के तहत 23 साल की बजाय 21 साल की विवाहित महिलाओं को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा.
दतिया में बहनों के खातों में आए पैसे: वहीं, मध्यप्रदेश के दतिया में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने योजना बहनों तक पहुंचाई है. स्थानीय किला चौक पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बहनों के बीच पहुंचकर उनके खाते में एक हजार रुपये की राशि आने की बात कही है. योजना को लेकर गृहमंत्री भी काफी उत्साहित दिखाई दिए और गृह मंत्री ने कहा की यह योजना बहनों के लिए वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा ''अभी हम एक हजार रुपये दे रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री ने कहा है योजना को हम 3 हजार रुपये तक ले जाएंगे. हमारी मां, बहन भी किसी का मुंह नहीं ताकेंगी वह अपना खर्च खुद चला सकेगी.''
दतिया में बहनों के खातों में आए पैसे
कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की नहीं हुई व्यवस्था:लाडली बहना उत्सव को लेकर झाबुआ में शनिवार दो अलग अलग तस्वीर सामने आई. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह नजर आया तो वहीं शहरी क्षेत्र में बहनों ने आयोजन से दूरी बनाकर रखी. जिसका उदाहरण था कि कई वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में कुर्सियां ही खाली रह गईं. इसके अलावा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी नहीं हो पाई. गौरतलब है कि शनिवार की शाम लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश के साथ ही झाबुआ जिले की 1 लाख 87 हजार 574 महिलाओं के खाते में 18 करोड़ 75 लाख 74 हजार रुपए जमा किए जाना थे.
कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की नहीं हुई व्यवस्था
Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह:लाडली बहना उत्सव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह दिख. झाबुआ से लगी ग्राम पंचायत मोहनपुरा में बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहां जब कलेक्टर तन्वी हुड्डा पहुंची तो महिलाएं गीत गाकर अपनी खुशी जाहिर कर रही थीं. कलेक्टर ने महिलाओं से सीधे संवाद भी किया. उन्होंने जब पूछा कि क्या आप खुश हैं तो सभी महिलाओं ने एक साथ हामी भरी. अब से हर महीने उनके खाते में एक हजार रुपए जमा होंगे, जिससे निश्चित तौर पर उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आएगा.