मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिये पड़ोसी राज्य के भरोसे मरीज, डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा MP का ये जिला - स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश

झाबुआ जिले अधिकतर आदिवासी मरीज पड़ोसी राज्य गुजरात में जाकर इलाज कराने को मजबूर हैं क्योंकि जिले में डॉक्टरों और सुविधाओं की कमी है. प्रतिमाह 250 प्रसव होने बाद भी यहां महिला डॉक्टर नहीं हैं .

जिला अस्पताल, झाबुआ

By

Published : Jul 10, 2019, 6:51 AM IST

झाबुआ। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में झाबुआ जिला डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के चलते यहां न तो जरूरत के मुताबिक डॉक्टरों की नियुक्ति की गई और न ही सरकार ने यहां के अस्पतालों के बेसिक स्ट्रक्चर की सुध ली, जिसके चलते जनजातीय समुदाय के मरीजों को दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है.
झाबुआ में ट्रामा सेंटर, जिला अस्पताल सहित तमाम तरह की सुविधाएं कागजों पर ही दिखती हैं. लेकिन जिले में न तो ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और ना ही साधन. जिले में प्रथम श्रेणी के कुल 84 डॉक्टर के पद स्वीकृत हैं, लेकिन अब तक 13 पदों पर ही सरकार विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर पाई है.

जिला अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाओं की कमी
विशेषज्ञ के पद खालीजिले में 79 मेडिकल ऑफिसर में लगभग दो दर्जन डॉक्टरों की कमी है. तमाम सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ के पद खाली हैं. मेडिकल ऑफिसर की कमी के चलते ना सिर्फ मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बल्कि अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को भी अतिरिक्त काम के बोझ के चलते परेशान होना पड़ता है.हर माह 250 डिलीवरी फिर भी नहीं महिला डॉक्टरजिन अस्पतालों में हर माह 250 से अधिक महिलाओं की डिलीवरी होती है, वहां महिला डॉक्टर भी नहीं है. सरकारी अस्पतालों में पुराने संसाधन और मशीनों के चलते कई बार मरीजों को इनकी रिपोर्टों पर भी भरोसा नहीं रहता, जिसके चलते मरीज गुजरात जाकर अपना इलाज कराना मुनासिब समझते हैं. जिले को ट्रामा सेंटर की सौगात जरूर मिली है लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ संसाधनों की कमी के चलते ट्रामा सेंटर देखने भर का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details