मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: कुलदीप इंदौरा ने लिया नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा, कार्यकर्ताओं से की एकजुट रहने की अपील - Urban body elections

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने जिले की मेघनगर नगर परिषद पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाए रखने की बात कही.

Kuldeep Indora visits jhabua
कुलदीप इंदौरा ने लिया नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा

By

Published : Dec 24, 2020, 8:47 PM IST

झाबुआ।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा अपने एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा ने क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित जिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता से मिलकर निकाय चुनाव में एकजुटता बनाए रखने की अपील की है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा से मुलाकात के दौरान विधायक भूरिया और जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता ने जिले में पार्टी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. कुलदीप इंदौरा मेघगनर में कांग्रेसी नेताओं की निर्वाचन सबंधी कार्ययोजना को लेकर बैठक भी ली. मेघनगर पहुंचे कुलदीप इंदौरा का क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने स्वागत किया. इस दौरान नगर परिषद के पूर्व पार्षद और आने वाले चुनाव में विभिन्न वार्डों से पार्षद पद की उम्मीदवारी कर रहे प्रतिनिधि और अध्यक्ष पद के दावेदारों ने उनसे से मुलाकात की.

कुलदीप इंदौरा ने कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करे, इसके लिए सभी को एकजुट रहने की जरूरत है. साथ ही पार्टी द्वारा तय किए गए उम्मीदवार के विरोध में किसी भी प्रकार की पार्टी गतिविधियों हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details