झाबुआ।मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर झाबुआ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाते हुए महात्मा गांधी प्रतिमा पर धरना दिया. फव्वारा चौराहे पर महात्मा गांधी प्रतिमा के आसपास काले झंडे लगाकर कांग्रेस ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला.
शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, कांतिलाल भूरिया ने लगाए ये आरोप - protest against shivraj
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के गिरे हुए 100 दिन से अधिक बीत चुके हैं, जबकि शिवराज सरकार के बने 100 दिन हो गए हैं. जिसे कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या मानकर काला दिवस मना रही है. झाबुआ में भी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और शिवराज सरकार को जनविरोधी करार दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों के समर्थन से बनी भाजपा सरकार को कांग्रेसी नेताओं ने खरीदी हुई सरकार बताया. कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताया. भूरिया ने कहा कि जनता ने अपने मतों का इस्तेमाल करके मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाई थी मगर भाजपा नेताओं ने विधायकों को करोड़ों रुपए देकर जनतंत्र की इस सरकार की हत्या कर दी, जिसे आज 100 दिन पूरे हो गए हैं, इसलिए पार्टी पूरे प्रदेश में आज काला दिवस मना रही है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झाबुआ सहित पूरे जिले में विकासखंड स्तर पर कांग्रेसी नेताओं ने आज भाजपा सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया. थांदला विधानसभा क्षेत्र में विधायक वीरसिंह भूरिया और पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में विधायक वालसिंह मेड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया जरूर मौजूद रहे. मगर इस दौरान कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं की संख्या सीमित नजर आई.