झाबुआ।एक तरफ जहां बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में मोर्चा खोल रखा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, झाबुआ में कांग्रेस के इसी प्रदर्शन की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने संभाली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के बीजेपी सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी का बंधुआ मजदूर बता डाला.
...तो क्या मध्यप्रदेश के 28 बीजेपी सांसद पीएम मोदी के बंधुआ मजदूर हैं? - कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक ने केंद्र सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया, साथ ही प्रदेश के बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का बंधुआ मजदूर बता डाला.
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए राहत राशि नहीं दे रही है. जिससे प्रदेश का किसान बेहाल और परेशान है. केंद्र सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही किसानों की आय दोगुनी कराई. पीएम मोदी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, लेकिन किसानों की तरफ वो ध्यान नहीं दे रहे हैं.
कांतिलाल भूरिया ने रतलाम-झाबुआ के बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुमान सिंह डामोर जहां-जहां जाए उसे पकड़ने का काम किया जाए और उन्हें बताओ कि मध्यप्रदेश के गरीबों का पैसा केंद्र सरकार क्यो नहीं भेज रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया.