मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांतिलाल भूरिया को मिला जीत का प्रमाण पत्र, कार्यकर्ताओं ने दिवाली से पहले की आतिशबाजी

झाबुआ विधानसभा सीट के लिए संपन्न हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के भानू भूरिया को 27804 मतों से हराया. देर शाम कांतिलाल भूरिया को जीत का प्रमाण पत्र भी मिल गया.

कांतिलाल भूरिया को मिला जीत का प्रमाण पत्र

By

Published : Oct 25, 2019, 11:19 AM IST

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांतिलाल भूरिया यहां से विधायक चुने गए हैं. विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में विजय जुलूस भी निकाला. फिर देर शाम 6 बजे कांतिलाल भूरिया स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे, जहां देर रात तमाम जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभयसिंह खरारी ने उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा.

कांतिलाल भूरिया को मिला जीत का प्रमाण पत्र

इस दौरान कांतिलाल भूरिया को इस चुनाव में जीत दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले झाबुआ के पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा भी उनके साथ रहे. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुजीब कुरैशी, कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया भी अपने पिता के साथ नजर आए. जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. जिले के अलग-अलग स्थानों पर भूरिया की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. कार्यकर्ता दीपावली के पहले आतिशबाजी कर दीपावली मानते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के भानु भूरिया को 27 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details