झाबुआ।पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने बुधवार को भाजपा नेता और स्थानीय प्रशासन पर तीखे जुबानी हमले बोले. झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया ने जिला कलेक्टर और एसपी को अंधा तक कह दिया. भुरिया ने प्रशासन की कार्यवाहियों पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट कह दिया.
पूर्व जिला अध्यक्ष पर हुई कार्रवाई की निकली भड़ास
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांतिलाल भूरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेशचंद्र पप्पू जैन पर 5 सितंबर 2020 को पेटलावद में हुई कार्रवाई से नाराज दिखे. भूरिया ने कहा कि पेटलावद में पप्पू जैन पर कार्रवाई हुई, उन्हें 25 जेल में रखा. लेकिन मेघ नगर में विधायक के रंगे हाथों पकड़ने के बावजूद अनाज माफिया और ट्रांसपोर्टर पर कोई कार्रवाई ना होना यह बताता है कि इस भ्रष्टाचार में सब का कमीशन है.
एसपी और कलेक्टर को लिया आड़े हाथ
9 दिसंबर को मेघनगर के एक बिल्डिंग मटेरियल के गोदाम में राशन दुकानों का अनाज खाली हो रहा था, जिसे थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने रंगे हाथों पकड़ा था. इस पर कार्रवाई करने के लिए ना तो कलेक्टर और ना ही एसपी ने कोई तत्परता दिखाई थी. भूरिया ने कहा कि उन्होंने जब इस मामले को लेकर एसपी से शिकायत थी कि तो एसपी ने कहा कि है उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. भूरिया ने कहा कि अधिकारियों की असंवेदनशीलता से साफ पता चलता है कि किस तरह से भ्रष्टाचार में अधिकारियों की सांठगांठ है.