झाबुआ। काकनवानी पुलिस ने 43 हजार के ईनामी कुख्यात अंतरराज्यीय डकैत और नकबजन नूरसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना काकनवानी का निगरानी शुदा बदमाश नूरसिंह के खिलाफ 3 जिलों में अपराध दर्ज है, वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 12 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिसके बाद थाना काकनवानी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
3 जिलों के कुख्यात डकैत और हत्यारे को काकनवानी पुलिस ने किया गिरफ्तार - अंतरराज्यीय डकैत
झाबुआ जिले की काकनवानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 43 हजार 500 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से 12 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
बता दें, 24 अगस्त 2000 को आरोपी नूरसिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुलोचना बाई पति सुरेश टांक निवासी बैरागढ़ के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही सुलोचना बाई पर गोली चला कर हत्या कर दी थी, जिस पर थाना थांदला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. मामला दर्ज होने के बाद इस मामले में नूरसिंह और उसके साथियों को जिला सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, इस मामले में आरोपी नूरसिंह फरार चल रहा था.
पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए झाबुआ पुलिस ने 16 हजार रुपए, रतलाम में 25 हजार रुपए, बांसवाड़ा में 2500 रुपए का इनाम घोषित किया था, कुल मिलाकर 43 हजार 500 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था.