मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में मजदूरों के खाने की व्यवस्था कर रहे जज, पिटोल बॉर्डर पर बांट रहे खाने के पैकेट - Jhabua News

झाबुआ में मंगलवार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश सुनील मालवीय के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीशों और न्यायालय के कर्मचारियों ने पिटोल बॉर्डर पर सैकड़ों श्रमिकों को भोजन के पैकेट वितरित किए.

laborers in Jhabua
झाबुआ में मजदूर

By

Published : May 19, 2020, 7:57 PM IST

झाबुआ।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला न्यायालय के न्यायाधीश और न्यायलयीन कर्मचारियों द्वारा गुजरात से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पिछले 2 दिनों से विभाग के न्यायाधीश और कर्मचारी मध्य प्रदेश की सीमा से सटे पिटोल बॉर्डर पर जाकर श्रमिकों को अपने हाथों से भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं.

झाबुआ में न्याय विभाग मजदूरों के खाने की व्यवस्था कर रहा है

सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनके शर्मा की अगुवाई में न्यायाधीशों ने प्रवासी श्रमिकों को अल्पाहार वितरित किया था. इस दौरान कई मज़दूरों ने खाने पीने की व्यवस्था समुचित ना होने की बात कही थी.

मंगलवार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश सुनील मालवीय के नेतृत्व में मगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीशों और न्यायालय कर्मचारियों ने सैकड़ों श्रमिकों को भोजन के पैकेट वितरित किए. बॉर्डर पर आने वाली महिलाओं के साथ छोटे बच्चों को बिस्किट और ओआरएस के पैकेट भी दिए जा रहे हैं.

जिला न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश सुनील मालवीय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले आगामी 5 दिनों तक मध्य प्रदेश और गुजरात की बॉर्डर पर आने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए न्याय विभाग के कर्मचारी आगामी 5 दिनों तक सेवा काम करेंगे. इस दौरान अलग-अलग प्रकल्प निर्धारित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details