झाबुआ।पुलिस लाइन के कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान और जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से मादक पदार्थों की रोकथाम पर एक संयुक्त सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में जिले भर से पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान और जिला पुलिस बल की संयुक्त सेमिनार, SC की गाइडलाइन पालन के निर्देश - पुलिस
झाबुआ में राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान नई दिल्ली और जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिलाओं और बच्चों के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत पुलिस अधिकारियों को दी गई.
सेमिनार में विशेषज्ञों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिलाओं और बच्चों के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत पुलिस अधिकारियों को दी. जिले में महिला अपराधों और बच्चों से संबंधित अपराधों में पुलिस विवेचना में लापरवाही करती है, जिसके चलते अपराधियों को सजा नहीं हो पाती. ऐसे मामलों में पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.
इस सेमिनार में मादक पदार्थों की रोकथाम के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध और वन स्टॉप सेंटर को मजबूत बनाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई. सेमिनार में जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर जिला महिला बाल विकास अधिकारी सहित सभी अनुवाद अनुभवों के एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित चौकी प्रभारी मौजूद रहे.