मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व वसूली में झाबुआ परिवहन विभाग प्रदेश में रहा अव्वल, वित्त वर्ष 2019-20 में की 41.30 करोड़ की वसूली - प्रदेश में पहला स्थान

राजस्व वसूली के मामले में झाबुआ परिवहन विभाग ने पूरे मध्यप्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.वित्त वर्ष 2019-20 में परिवहन विभाग ने 41 करोड़ 30 लाख रुपए की वसूली की है. जो पिछले साल की तुलना में 11 करोड़ 91 लाख अधिक है।

Jhabua Transport Department tops the state in revenue collection
राजस्व वसूली में झाबुआ परिवहन विभाग प्रदेश में रहा अव्वल

By

Published : Apr 3, 2020, 2:37 PM IST

झाबुआ।राजस्व वसूली के मामले में झाबुआ परिवहन विभाग ने पूरे मध्यप्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वित्त वर्ष 2019-20 में परिवहन विभाग ने 41 करोड़ 30 लाख रुपये की वसूली की है. जो पिछले साल की तुलना में 11 करोड़ 91 लाख रुपए अधिक है.

आरटीओ राजेश गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष में झाबुआ को 41 करोड़ 28 लाख रुपए का लक्ष्य दिया गया था. जिसे पूरा करते हुए 31 मार्च तक 41.30 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है. जो कि पिछले साल की तुलना में 29 फीसदी ज्यादा है. उन्होंने बताया कि मार्च के अंतिम पखवाड़े में वसूली अधिक होती है लेकिन इस बार लॉकडाउन हो जाने के कारण आकड़ा आगे नहीं बढ़ पाया. नहीं तो ये आकड़ा 42 करोड़ तक जाने का अनुमान था.

बता दें कि झाबुआ परिवहन विभाग ने वर्ष 2018-19 में 29.38 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली कर संभाग में पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं इस बार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details