झाबुआ।जिले के मेघनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के 2 घंटे तक शव वाहन ही नहीं आया. जिसके बाद बेटे ने चादर में पिता के शव को समेटा और रिश्तेदारों के साथ उठाकर पैदल ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जानकारी के अनुसार साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से मेघनगर निवासी पुरुषोत्तम नागर की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से शव क्षत-विक्षत हो गया था. ऐसे में साथ आए भाई ने शव वाहन का संचालन करने वाले रोटरी क्लब को सूचना दी तो उन्होंने ड्राइवर नहीं होने की बात कह दी. प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
करंट से झुलस कर मजदूर की मौत: ग्वालियर के सीपी कॉलोनी इलाके में एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा मजदूर करंट से झुलस कर घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सीपी कॉलोनी में स्थित गोल्डन गार्डन में लधेड़ी के रहने वाले मजदूर राकेश बाथम और संजय काम कर रहे थे. असावधानी के चलते राकेश बाथम एवं संजय गार्डन के ऊपर की तरफ काम करते हुए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर नीचे जा गिरा. जहां राकेश बाथम ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया.