मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की कर्ज माफी में झाबुआ अव्वल, प्रदेश के अन्य जिले पिछड़े - mp election

झाबुआ में होने वाले उपचुनाव के चलते प्रदेश सरकार यहां बहुत मेहरबान है. प्रदेश में कर्जमाफी को लेकर घमासान मचा है, ऐसे में झाबुआ के 73 फीसदी किसानों का कर्ज माफ हो जाना इस बात का इशारा कर रहा है कि कांग्रेस वोट बैंक को लुभाने की किस तरह से कोशिश कर रही है.

किसानों की कर्ज माफी में झाबुआ अव्वल

By

Published : Sep 20, 2019, 3:15 PM IST

झाबुआ। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कर्ज माफी वादा किया था. कर्ज माफी की प्रक्रिया कई चरणों में मध्यप्रदेश में चल रही है, लेकिन झाबुआ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के चलते यहां के किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है. जय किसान ऋण माफी योजना में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में झाबुआ काफी आगे चल रहा है.

किसानों की कर्ज माफी में झाबुआ अव्वल

मुख्यमंत्री कमलनाथ ऋण माफी के सहारे वोट बैंक बनाना चाहते हैं. वहीं योजना के चलते सरकार का खजाना खाली होता जा रहा है. झाबुआ के किसानों को इससे बड़ा लाभ हो रहा है, लेकिन झाबुआ के 73 फीसदी किसानों का 323.5 करोड़ रुपए का कर्ज समायोजन हो चुका है. यहां 88 हजार 187 पात्र किसानों में से 64 हजार 628 किसानों का कर्ज माफ हो चुका है.

जिले में अभी भी 23 हजार 250 किसान ऐसे हैं, जिनका कर्ज माफ होना है. सूत्रों की मानें तो इन किसानों के बैंक खातों का गलत होना या बैंक खाता ना होना, आधार सीडिंग ना होना, कर्ज 1000 से कम या दो लाख से अधिक होने, पात्र हितग्रहियों की मृत्यु के बाद वारिसों से संबंधित विवाद सहित ऋण कृषि काम के लिए ना लेकर अन्य कामों के लिए लेना जैसे विषय शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details