झाबुआ। नीमच से खाद की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी हिम्मतनगर (गुजरात) की जा रही थी, जिसे मुखबिर की सूचना पर थांदला पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. ट्रक से 1035 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया. पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत 20 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
खाद की आड़ में हो रही थी डोडा चूरा की तस्करी, घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा - डोडा चूरा की कीमत 20 लाख
नीमच से खाद के आड़ में 50 बोरी से ज्यादा डोडा चूरा से लदे ट्रक को थांदला पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, पकड़े गए माल की कीमत 20 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि थांदला पुलिस और खावासा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीमच से एक ट्रक गांधीनगर जा रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में डोडा चूरा भरा है. उसकी अवैध तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ वाहन को घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
ट्रक में 200 से ज्यादा खाद की बोरियां भी बरामद की गई, चालक खाद की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी कर रहा था. पकड़े गए ट्रक चालक का नाम गोपाराम जाट है, जो बाड़मेर राजस्थान का रहने वाला है. चालक ने बताया कि वह नीमच से डोडा चूरा लेकर गांधीनगर जा रहा था. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.