झाबुआ। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में कई बार फर्जी इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफे का लालच लेकर लोगों से मोटी कमाई लेकर कई कंपनियां फरार हो चुकी हैं. ऐसे मामले के लिये नवागत एसपी आशुतोष गुप्ता ने नई पहल शुरू की है. मोटे कमीशन और रकम दोगनी करने का लालच देकर रुपए एठने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक अलग से सेल गठित किया गया है जिसका प्रभार डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपा गया है.
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एसपी ने खोला मोर्चा, कार्रवाई करने के लिए गठित की टीम - Initiative by Jhabua SP
झाबुआ जिले के एसपी ने लोगों के फर्जी इन्वेस्टमेंट, चिटफंड व लेवल कंपनियों से बचाने के लिए एक टीम गठित की है जो ऐसी फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई करेगी और लोगों को जागरुक करेगी.
चिटफंड व लेवल कंपनियों द्वारा कई बार इन्वेस्टमेंट के नाम पर आम लोगों से पैसे लिए जाते हैं और फिर कुछ समय में ऐसी फर्ज़ी कंपनियां अपने कार्यालय बंद करके गायब हो जाती हैं, जिससे आम लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे मामलों की जानकारी देने के लिए एसपी आशुतोष गुप्ता ने 21 जुलाई को एसपी कार्यालय में एक विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं.
इस संबंध में एसपी आशुतोष गुप्ता ने जिले के तमाम निजी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के एजेंट और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसपी ने फाइनेंस कंपनियों को शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही काम करने के निर्देश दिए. साथ ही जिले में बिना वैध लाइसेंस के लेनदेन कर रहे हैं लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करने की भी बात कही. एसपी ने बताया की जो लोग को भ्रमक और लालच देखकर उनके पैसे हड़पने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.