झाबुआ।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आदिवासी अंचल का प्रतिनिधित्व झाबुआ के सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम कटारा करेंगे. अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट से उन्हें खास तौर पर आमंत्रण मिला है. वे 20 जनवरी को इंदौर से अहमदाबाद होते हुए अयोध्या पहुंचेगे. निमंत्रण को लेकर राजाराम बोले 'मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था, कि इतने बड़े आयोजन के लिए मुझे जैसे एक सामान्य भील युवा को न्यौता मिलेगा. मैं और मेरा परिवार इस आमंत्रण को लेकर बहुत अभिभूत हैं. भील समाज से होने के नाते मैं इसे सम्पूर्ण भील समाज के लिए गौरव की बात मानता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि भगवान राम न केवल भारत की आत्मा है, बल्कि बल्कि भीलों के भी परमात्मा है. हमारे यहां आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में अभिवादन के लिए ग्रामीण राम राम ही बोलते हैं.
भीलों का राम से अलौकिक संबंध
सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम कटारा ने बताया हम भील भगवान शिव के वंशज हैं. भगवान शिव और रामजी का जो संबंध है, वह अलौकिक है. राम हमारे जीवन मूल्यों और संस्कार में बसते हैं. हमारे जीवन व्यवहार में बसते हैं. इस प्रकार से राम और भीलों का संबंध भी अलौकिक है.
भगवान राम राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक