झाबुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी-कर्मचारी तक जुटे रहे. सांसद गुमान सिंह डामोर ने सभी की अगवानी की. 30 मिनट तक चले इस कार्यक्रम को सभी ने पूरी गंभीरता के साथ सुना. आयोजन में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर तन्वी हुड्डा, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, सीएमएचओ डॉ. जेपीएस ठाकुर के साथ ही सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे. निर्धारित समय सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई. हालांकि दो बार कुछ देर के लिए नेटवर्क की वजह से प्रसारण में दिक्कत भी आई.
मन की बात में कभी राजनीति की बात नहीं हुई: 30 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड था. जिसको लेकर देश में तैयारियां की गई थी. इस क्रम में झाबुआवासियों ने मोदी के मन की बात सुनी. कार्यक्रम के समापन के बाद सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि "आज देशभर में 4 लाख से अधिक स्थानों पर करोड़ों देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना. मन की बात एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां देश में हो रहे अच्छे कामों को बताया गया. दुनिया का यह श्रेष्ठतम कार्यक्रम है, जो राजनीति से परे है.