मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपराध रोकने के लिए झाबुआ पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल, इस तरह छात्राओं को कर रहे जागरुक - Aware

महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए झाबुआ पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है. इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन खुद स्कूली छात्र-छात्राओं से रूबरू हो रहे हैं.

अपराध रोकने के लिए झाबुआ पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

By

Published : Jul 17, 2019, 5:31 PM IST

झाबुआ| प्रदेश में लगातार महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए झाबुआ पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है. पुलिस ने सरकारी और निजी स्कूलों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी स्कूली विद्यार्थियों को दी साथ ही जिले में चल रही डायल-100 की उपयोगिता और निर्भया मोबाइल की सजगता से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया है. इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन खुद स्कूली छात्र-छात्राओं से रूबरू हो रहे हैं.

अपराध रोकने के लिए झाबुआ पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

जिला पुलिस द्वारा जिले में महिलाओं और लड़कियों के साथ घटित होने वाले अपराधों में कमी लाने के लिए 'भूल एक नसीहत' नाम की शॉर्ट मूवी तैयार की है. जिसे स्कूली छात्राओं को दिखाया जा रहा है. इस मूवी में स्कूल छात्रा के साथ घटित कहानी को बताया गया है, जिसमें स्कूल जाने वाली लड़की प्यार के नाम पर घर से भाग जाती है और फिर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है. पुलिस स्कूली छात्राओं को ऐसी किसी भी घटना से बचाने के लिए उन्हें जागरूक कर रही है.

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस जिले के तमाम सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दिखा कर ऐसा ना करने की नसीहत भी दे रही है. इससे जिले में पुलिस को अपहरण, बलात्कार, बाल विवाह जैसे कई अपराधों में कमी आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details