झाबुआ। जनता की जान माल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने होली के एक दिन बाद धूमधाम से होली का त्योहार मनाया. इसके लिए झाबुआ के मेघनगर थाने में पुलिस परिवार द्वारा होली उत्सव का कार्यक्रम भी रखा गया था. जहां पुलिस कर्मियों ने अपने परिवार के साथ डांस किया और जमकर रंग-गुलाल उड़ाया.
पुलिस कर्मियों ने होली के दूसरे दिन जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, लोकगीतों पर किया डांस - color
झाबुआ। जनता की जान माल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने होली के एक दिन बाद धूमधाम से होली का त्योहार मनाया. इसके लिए झाबुआ के मेघनगर थाने में पुलिस परिवार द्वारा होली उत्सव का कार्यक्रम भी रखा गया था. जहां पुलिस कर्मियों ने अपने परिवार के साथ डांस किया और जमकर रंग-गुलाल उड़ाया.
पुलिस परिवार के इस कार्यक्रम में शङर के कई वरिष्ठजनों को भी बुलाया गया था. उन्होंने भी पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकार होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी. इस पुलिसकर्मियों ने ये भी कहा कि पूरा नगर ही उनका परिवार है.
दरअसल होली के शांति बहाली और कोई अपराधिक घटना न हो इसके लिए पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. लेकिन होली के दूसरे दिन जैसे ही उन्हें थोड़ी राहत और समय मिला तो उन्होंने पुलिस लाइन में ही होली मिलन का आयोजन किया और आदिवासी लोकगीतों पर डांस और सामूहिक भोज किया.