झाबुआ: लोकसभा चुनाव को लेकर झाबुआ पुलिस काफी सख्ती बरत रही है. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने अवैध शराब और ताड़ी बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अब तक 3 हजार 554 लीटर अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले संदिग्ध 318 लोगों को पुलिस ने बॉण्ड ओवर करने का दावा किया है.
इंटरव्यू: एसपी विनीत जैन से जानिए क्या है चुनाव के लिए SPECIAL प्लान - झाबुआ
झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर प्रारंभिक तौर पर पुलिस की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. जैन ने कहा कि पिछले विधानसभा से ज्यादा कार्रवाई जिला पुलिस झाबुआ द्वारा की जा चुकी है
चुनाव आयोग के निर्देश पर झाबुआ पुलिस लगातार जिले में अवैध हथियार, डीजे के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण कर शोर मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 35 अवैध हथियार के केस, जिसमें 3 फायर आर्म्स के केस दर्ज कर कार्रवाई की है. चुनाव के दौरान पुलिस जिले की सीमा से सटे गुजरात के दाहोद जिले की 80 किलोमीटर की सीमा और राजस्थान की 20 किलोमीटर की सीमा में 15 इंटर स्टेट पुलिस चौकियां बनाकर नाकेबंदी करने की कार्य योजना पर काम कर रही है. दोनों ही पड़ोसी राज्यों से अवैध सामग्री और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस का पूरा प्लान तैयार है.
झाबुआ के एसपी विनीत जैने के मुातबिक जिले में कुल 3 हजार 481 लाइसेंस धारी हथियार हैं, जिसमे से 2 हजार 799 लाइसेंसधारियों ने अपने हथियार अलग अलग थानों में जमा कर दिए हैं. तकरीबन 680 हथियार लाइसेंसधारियो को भी नोटिस भेजकर अपने हथियार जमा करने को कहा गया है. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को भयमुक्त और सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए 8 आपराधिक किस्म के बदमाशों को जिला बदर करने की कार्रवाई भी की गई है. मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. क्रिटिकल और वन रेबल मतदान केंद्रों में पुलिस फ्लैग मार्च और अतिरिक्त बल तैनात कर अपनी स्थिति से निपटने की योजना बना रही है.