इंदौर में अज्ञात कारणों से एक अधेड़ की मौत झाबुआ/इंदौर। राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम वागवा में 4 दिन पहले हुए बुजुर्ग के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. 2 ग्रामीण ने मामूली विवाद के चलते बुजुर्ग की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को एडिशनल एसपी पीएल कुर्वे ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, 1 फरवरी को रमेश निवासी ग्राम वागवा ने पुलिस को सूचना दी थी कि, उसके भाई परथिया(55) का शव खेत पर पड़ा मिला है.
बैतूल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, ग्वालियर में मां के हत्यारे को उम्रकैद
अंधे कत्ल का खुलासा: जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन मौका मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने राणापुर थाना प्रभारी संजय रावत और कुंदनपुर चौकी प्रभारी रुकमणी अहिरवार के निर्देशन में 2 टीमों का गठन किया. दोनों टीम ने अलग-अलग जांच शुरू की. इस दौरान गांव के ही दो ग्रामीण तानू (24) और भदू (40) का परथिया नाम के शख्स से विवाद की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी तानू और भदू ने पुलिस को बताया कि, 31 जनवरी की रात वे लोग गांव में ही तोलसिंह के मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में गए थे. यहां भदू और परथिया के बीच विवाद हो गया. इसके बाद भदू ने अपने साथी तानू के साथ मिलकर परथिया के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. फिर दोनों ने परथिया को एक खेत में फेंक दिया और उसकी पत्थरों से कूचलकर हत्या कर दी.
Indore Crime News: मरे पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया पत्नी की हत्या का केस, 5 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
अज्ञात कारणों से एक अधेड़ की मौत: इंदौर में एक अधेड़ की अज्ञात कारण से मौत हो गई. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन जैसे ही अधेड़ को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ने मौत के पहले परिवार के साथ भोजन किया था. चंदन नगर ई सेक्टर निवासी मृतक चंपालाल पंचोली अपने घर में काम से लौटने के बाद परिजनों के साथ बैठकर भोजन कर रहे थे, इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. मृतक चंपालाल को शराब पीने की आदत वर्षों पुरानी थी, इसलिए हर दिन शराब के सेवन के बाद ही भोजन करते थे. परिजनों का कहना है कि, संभवत वह शराब पीने के बाद भोजन कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और उसी के बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर चुकी है.