युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के बडे़ बोले, कहा- एमपी में बीजेपी का 50 सीट पर जीतना मुश्किल, अमित शाह के सर्वे का दिया हवाला - एमपी में बीजेपी का 50 सीट पर जीतना मुश्किल
प्रदेश में बीजेपी की 50 सीट जीतना मुश्किल है. ये बात युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कही है. वे झाबुआ के युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे थे.
झाबुआ। अबकी बार मप्र में बीजेपी का 50 सीट पर जीतना भी मुश्किल है. ये हम नहीं कह रहे, खुद अमित शाह के सर्वे में यह बात सामने आई है. यह कहना था युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का. वे शुक्रवार को झाबुआ में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया की नामांकन रैली में शामिल होने आए थे. इस दौरान बस स्टैंड पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा- बीजेपी चुनाव लड़ने के लिए हमेशा ईडी और सीबीआई को आगे कर देती है. ऐसे ही कर्नाटक के चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल 3 महीने तक बेंगलुरु में पड़ा रहा. नतीजा क्या हुआ 136 सीट कांग्रेस जीती.
बीजेपी पर साधा निशाना: श्रीनिवास ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा उस वक्त भी बीजेपी ने लोगों की चिंता छोड़कर अपनी सरकार बनाने की चिंता ज्यादा की. उन्होंने देश के लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए श्रीनिवास बोले- वे कहते हैं कि मैं तो किसी भी दिन झोला उठाकर चल दूंगा. मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहूंगा कि-आगामी 17 नवंबर को मप्र के युवा, किसान, आदिवासी, महिलाएं और पूरी जनता उन्हें झोला देने वाली है. अब वे तय कर लें कि उन्हें नीरव मोदी के पास जाना है, ललित मोदी के पास जाना है या फिर विजय माल्या के पास जाना है. उन्होंने कहा बीजेपी बहुत पैसा भी बांटेगी, लेकिन एक हाथ से पैसा लेना और दूसरे हाथ से कांग्रेस को वोट देने का काम करना.
मंच पर कार्यकर्ताओं के सामने नत मस्तक हुए डॉ विक्रांत भूरिया:सभा में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया अलग ही अंदाज में नजर आए. वे मंच पर कार्यकर्ताओं के सामने नत मस्तक हो गए, फिर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा-मैं एक चुनाव हार गया, लेकिन इस बार हम चुनाव जीतने वाले हैं. मुझे आप पर भरोसा है. यह चुनाव मैं नहीं, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता लड़ रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग मेरा साथ देंगे.
डॉ विक्रांत ने मंच से नारा दिया-अबकी बार 50 हजार पार. यानी इस बार 50 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करना है. डॉ विक्रांत भूरिया में कहा-बीजेपी ने प्रदेश की जिन 10 सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. उसमें झाबुआ भी शामिल है.
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया को नाम लेते हुए कहा- मैं डॉक्टर हूं और इस बार उसका पक्का इलाज करूंगा. मेरी लड़ाई विधायक बनने की नहीं आपकी आवाज बुलंद करने की लड़ाई है. कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव और जनरल सेक्रेटरी मनीष चौधरी ने भी संबोधित किया। संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया.
शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल किया:युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया ने शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र जमा किया. इस दौरान उनके साथ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, डॉ विक्रांत की पत्नी डॉ शीना भूरिया भी मौजूद थी. रैली निकालकर दिखाई ताकत:सभा के पश्चात कांग्रेस ने बस स्टैंड से रैली निकालकर एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी किया. इसके कांग्रेस ने पहले ही तय कर लिया था कि जिस दिन डॉ विक्रांत भूरिया नामांकन दाखिल करेंगे. उस दिन शहर में रैली निकाली जाएगी. उसी के अनुरूप सारी तैयारी की गई थी. रैली थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाइन होती हुई कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई.