झाबुआ। कालीदेवी थाना क्षेत्र से वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन पुलिसकर्मी नदी किनारे वर्दी में शराब पीते नजर आ रहे हैं. तीनों पुलिसकर्मियों का वर्दी में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद एसपी अरविंद ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है.
वर्दी पहनकर पी रहे थे शराब बताया जा रहा है कि ये वीडियो काली देवी थाना क्षेत्र का है. तीन पुलिसकर्मी नदी के किनारे बैठे थे और उनके हाथ में शराब की बोतल थी. इस दौरान नदी किनारे मौजूद किसी ग्रामीण ने उनका वीडियो बना लिया. जिसमें न केवल वे शराब पीते दिख रहे हैं, बल्कि पुलिया पर पुलिस वाहन भी खड़ा नजर आ रहा है. ये विडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद एसपी ने घटना पर संज्ञान लिया.