मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jhabua News: कोरियर सर्विस के नाम पर भांग की तस्करी,आबकारी विभाग ने आरोपी को दबोचा

झाबुआ में कोरियर के नाम पर भांग की तस्करी की जा रही है. ऐसे ही मामले को आबकारी विभाग ने पकड़ा है. आरोपी से 5 किलो भांग जब्त की गई है.

By

Published : Jul 3, 2023, 4:50 PM IST

Jhabua Smuggling cannabis
कोरियर सर्विस के नाम पर भांग की तस्करी

झाबुआ।कोरियर सर्विस के नाम पर शहर में चल रहे भांग के अवैध कारोबार का आबकारी विभाग ने खुलासा किया है. इस मामले में कोरियर सर्विस संचालित करने वाले युवक चेतन पिता रमेशचंद्र राठौड़ को आरोपी बनाया गया है. उसके विरुद्ध 34 ए आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. दरअसल, काफी समय से ये सूचना मिल रही थी कि शहर में अवैध रूप से भांग बेचने का कारोबार हो रहा है. जब आबकारी विभाग जांच में जुटा तो पता चला कि रतलाम से कोरियर सर्विस के नाम पर भांग बुलाई जा रही है.

बॉक्स में पैकिंग :भांग को बाकायदा एक बॉक्स में पैक कर बस से यहां भेजा जाता, जिससे किसी को शक भी नहीं होता. बस स्टैंड पर कोरियर सर्विस चलाने वाला चेतन राठौड़ ये माल उतार लेता और यहां से चुनिंदा ग्राहकों को बेच देता. जब पूरी पुष्टि हो गई तो आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई. इसके लिए मुखबिर भी सक्रिय किए गए. इस बीच बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि रतलाम से सुबह 10 बजे निकली यात्री बस में भांग का बॉक्स रखा गया है. लिहाजा आबकारी उप निरीक्षक अकलेश सोलंकी के नेतृत्व में श्रीराम शर्मा, सोहनासिंह नायक और कांतू डामोर सिविल ड्रेस में बस स्टैंड पर अलग अलग जगह जाकर खड़े हो गए. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जैसे ही यात्री बस पहुंची पूरी टीम अलर्ट हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

टीम ने दी दबिश :इस दौरान टीम बस पर निगाह जमाए हुए थी. तभी कोरियर सर्विस संचालित करने वाला युवक चेतन आया. उसने बस से बॉक्स लिया और सीधे अपनी दुकान पर पहुंचा. उसी वक्त अबाकरी विभाग की टीम भी पहुंच गई. उन्हें देखकर चेतन के होश उड़ गए. जब बॉक्स जब्त कर खोला गया तो उसमें गीली भांग निकली. पूछताछ करने पर चेतन तर्क देने लगा कि उसने खुद खाने के लिए भांग मंगवाई थी. हालांकि भांग की मात्रा अधिक होने से उसका तर्क नहीं चला. अबाकारी विभाग ने उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है. जब्त भांग का वजन 5 किलो है. इस बारे में आबकारी उप निरीक्षक अकलेश सोलंकी कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details